यूपी पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर


Report- Md. Amir, Bahraich

बहराइच : पर्श छीनने व चोरी करने वाले व्यक्ति को अवैध असलहा (रिवाल्वर) व भारी मात्रा में कारतूस तथा 14  मोबाईल फोन, 6  पासबुक, 6  लेडीज पर्श, 3  पेन कार्ड, 3  आधार कार्ड, 1 वोटर आई0डी0 कार्ड, 8  पहचान पत्र, 3  कलाई घडी, व नकद 51630/- रूपये दो  मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट, एक  वायर लेस हैण्डसेट व एक मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार.

थाना दरगाह शरीफ व शहर क्षेत्रान्तर्गत पर्श, छिनैती की घटनाओं के अनावरण हेतु अभियुक्तों के विरूध्द सख्त कार्यवाही के निर्देश डा0 मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच ने प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ जयनरायण शुक्ला को दिये थे उक्त निर्देश के अनुक्रम में श्री दिनेश चन्द्र त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री विजय शंकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ जय नरायण शुक्ला मय हमराही पुलिस बल देख भाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटर सायकिल से पीठ पर पीटठू बैग लिए बहराइच शहर से बलरामपुर के तरफ जा रहा है जिसके पास असलहा व चोरी की वस्तुए है यदि जल्दी किया जाए तो पकङा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके SHO जय नरायण शुक्ला मय हमराहीयान व मुखबिर के सरकारी गाङी से तेजी से मुखबिर के बताए अनुसार डीहा तिराहा पर पहुंचा तथा आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि कुछ ही समय बाद एक व्यक्ति मोटर साय़किल से आता दिखाई दिया कि मुखबिर के इशारे पर नजदीक आने पर मोटर सायकिल से आने वाले उक्त व्यक्ति को संकेत द्वारा रुकने का इशारा किया गया किन्तू नहीं रुका आगे बढा कि सरकारी जीप से पीछा करके सिंघल धर्मकाटा के सामने सङक पर रोक लिया गया। तथा जीप से उतरकर तेजी से हमरायान की मदद से समय करीब 15.35 मोटर साईकिल सहित उक्त व्यक्ति को पकङ लिया गया तथा उसके कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 7.65 मय 7 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 mm एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक अदद कारतूस 12 वोर व 14 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनी की तथा एक अदद कैमरा व 6 अदद लेडिस पर्स 6 अदद पासबुक, 3 अदद पैन कार्ड, 3 अदद आधार कार्ड एक अदद वोटर आई डी कार्ड, 8 अदद पहचान पत्र, 3 अदद घङी (कलाई) व नकद 51630=00 रुपया, दो अदद मो0 साइकिल के नम्बर प्लेट, एक अदद वायरलेस हेन्डसेट बिना बैटरी के व एक अदद मोटर सायकिल No-UP-40-U-9454 पैशन प्रो बरामद किया गया। बरामद सामानो के सम्बन्ध मे बताया कि मै उक्त मोटर साय़किल से सूनसान स्थानों पर मौका पाकर लोगो का पर्स व झोला लेकर भाग जाता हूं साहव उन्हीं छीनी हुई सामान मे से यह है। तथा कुछ रुपये खर्च हो चुके हैं आज यह सामान बेचनें व ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा था कि पकङ लिया गया।

नाम पता अभियुक्त

ईशान पुत्र जमीरुल हसन R/O परदा हाऊस के पीछे छावनी PS दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

बरामदगी

1- एक अदद देशी रिवाल्वर 6 फायरा 7.65mm बोर
2- 7 अदद कारतुस जिन्दा 7.65 बोर का बरामद हुआ
3- एक अदद कारतूस 315 बोर
4- एक अदद कारतूस 12 बोर पीतल का जिसके पेंदे पर KYNOCH 12 NITRO BALL अंकित है।
5- 6 अदद पास बुक जिसमे बैंक आफ इंडिया की खाता सं0 697010100010070 मंजु श्रीवास्तव के नाम है
6- पास बुक महताब जहां R/O कानूनगोपुरा खाता नं0- 13440100056010 इलाहाबाद UP ग्रामीण बैंक की है
7- सहारा सुपर खाता सं0 17354808820 मंजु श्रीवास्तव के नाम है
8- पास बुक सहारा खाता सं0 17355109219 छाया श्रीवास्तव के नाम है
9- सहारा खाता संख्या 17354803393 अंजु देवी के नाम है
10- सहारा पास बुक संख्या 378067634706 अल्तमस के नाम है
11- आधार कार्ड संख्या 694430612657 राजेन्द्र सिंह
12-आधार संख्या 273804594811 रुखसार वारसी,
13-आधार कार्ड 487612727922 हरवंश लाल शुक्ला के नाम है
14-निर्वाचन कार्ड सं0 JEW5570221 दुर्गा वती मिश्रा R/O वनकटवा बलरामपुर,
15-पैनकार्ड सं0 BCYPS.5773 H राजेन्द्र सिंह,
16-पैन सं0 ARPP 40878 महताव जहां,
17-पहचान पत्र अशोक सिंह,
18- पहचान पत्र श्रीमती इन्द्रा W/O राजेन्द्र सिंह,
19- पहचान पत्र सुष्मिता सिंह D/ O राजेन्द्र सिंह,
20- पहचान पत्र सीमा सिंह D/O राजेन्द्र सिंह
21-पहचान पत्र हरिवंश शुक्ला, श्री परवीन, मो0 हनीफ S/O आबिद अली बरामद हुआ।
22-एक अदद कलाई घङी गोल्डन लेडिज जिस पर ANGEL
23-एक अदद कलाई घङी पुरुष जिस पर FLYHTORSF 1878
24-एक वायरलेस हैन्ड सैट बिना बैटरी का जिस पर SANCHAR माडल STC 700 सिरियल नं0 SP-20150208101 अंकित है
25- 2 अदद नं0 प्लेट मोटर सायकिल का क्रमशः UP- 40 K 2232 , UP- 892
26- 2 अदद चैन रोल्ड गोल्ड मिला
27-एक अदद मोबाइल सैमसंग गलेक्सी कोर-2 जिसका IMEI No 359453064189192, 359454064189190
28- तथा एक अदद घङी फास्ट ट्रेक
29- 1230 रु0 नकद
30- छाया प्रति आधार कार्ड 452083935779 सुष्मिता मिश्रा के नाम है
31- एक अदद मोबाइल सैमसंग J-7 जिसका IMEI no- 3584250751826721 तथा 3584260751826701
32- 01 पर्स मे एक पैन कार्ड नं0 ERLPS.7975 E खुशनुमा सिद्दीकी
33- 3400 रुपया नकद
34- 01 पर्स में 47000=00 नकद

अनावरण/पंजीकृत अभियोग

1.- मु0अ0स0 395/17 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना दरगाह शरीफ
2.- मु0अ0स0 396/17 धारा 41,411,417,420 भा0द0वि0 थाना दरगाह शरीफ
3- मु0अ0स0 163/17 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना दरगाह शरीफ
4- मु0अ0स0 454/17 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना को0 नगर
5- मु0अ0स0 409/17 धारा 356,379,411 भा0द0वि0 थाना को0 नगर

गिरफ्तारी टीम
1- SHO जय नरायण शुक्ला
2- SI श्री राणा प्रताप सिंह
3- SI सोमपाल गंगवार
4- SI राम बङाई
5- का0 जियाउर रहमान
6- का0 शिवकुमार

Comments

loading...