सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक कार्टून से मचा बवाल


लखनऊ। सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी को केंद्रित कर इस आपत्तिजनक पोस्ट ने बीजेपी खेमें सहित सभी को चैंका दिया है। इस पोस्ट में राष्ट्रवाद को लेकर इतना आपत्तिजनक कार्टून बनाया गया है कि जिसे देख कर किसी को भी शर्म आ जाए। आपको बता दें कि कार्टून में बीते दिनों दिल्ली के एक सेमिनार से उठे आएसा और एबीवीपी के बवाल के बाद चर्चा में आई गुरमेहर कौर और अभिव्यक्ति की आजादी को आधार बनाया गया है।
इस आपत्तिजनक कार्टून को गुजरात, अहमदाबाद के मितेश पटेल ने बुधवार को अपने ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट किया था जिसके बाद से इसकी आलोचनाएं शुरू हो गई। इस कार्टून के बाद बीजेपी नेता आईपी सिंह ने लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मितेश के खिलाफ धारा 153ए, 292, 505ख, आईपीसी 68 आईटी एक्ट और 125 आरपी एक्ट में एफआईआर दर्ज करा दिया है।

Comments

loading...