Kanhaiya Look Like Good as Student Leader - Ravi Kishan
इन दिनों देश भर में जेएनयू विवाद को लेकर घमासान मचा हुआ है। जेएनयू छात्र नेता कन्हैया को लेकर कुछ लोग उनके समर्थन में है तो कुछ उनके विरूद्ध। कन्हैया के मामले में कुछ भी कहने से बचते हुए रविकिशन ने आखिरकार अपने मन की बात बताते हुए बोल ही दिया कि कन्हैया छात्र नेता के रूप में उन्हें अच्छे लगते है। रविकिशन का मानना है कि कन्हैया को पालिटिक्स में नहीं आना चाहिए वह छात्रनेता के रूप में ही बहतर काम कर सकते है।
Comments
Post a Comment