फेसबुक का नया बूस्ट योर बिजनेस
आज राजधानी लखनऊ में फेसबुक की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम बूस्ट योर बिजनेस में सीएम अखिलेश यादव शामिल हुए। फेसबुक द्वारा आयोजित बूस्ट योर बिजनेस के माध्यम से प्रदेश के छोटे व्यापारियों को लाभ दिलाने की योजना तैयार की जा रही है। सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि फेसबुक आज दुनिया का सबसे सरल और आधुनिक तरीका है अपनी बात कहने का और इसके साथ साथ अब यह प्रदेश के छोटे-बड़े व्यापारियों के लिए बिजनेस का ज़रिया भी बनने जा रहा है।
आज आधुनिक समय में शोशल मीडिया का बोलबाला है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत में सबसे ज़्यादा अपने यूज़र्स बनाने वाली शोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब छोटे - बड़े सभी व्यापारियों को अपने साथ बिजनेस करने का मौका भी देने जा रही है। भारत में 14 करोड़ से भी ज़्यादा फेसबुक लवर्स है। यही वजह है कि फेसबुक के संस्थापक जर्कबर्ग भी भारत से काफी खुश है। ऐसे में फेसबुक की ओर से भारतीय व्यापारियों को बिजनेस का मौका देना कोई चौकाने वाली बात नहीं है।
इससे पहले फेसबुक की ओर से चल रहे बूस्ट योर बिजनेस का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के और कई शहरों जैसे कन्नौज, कानपुर, इलाहबाद और वाराणसी में भी सफल तरीके से आयोजित हो चुके है। राजधानी लखनऊ में यह आखिरी कार्यक्रम का जिसमें सूबे के मुखिया अखिलेश यादव शामिल हुए। अखिलेश यादव ने फेसबुक की ओर से किये जा रहे इस बिजनेस की तारीफ की और कहा इससे प्रदेश के व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा।
Comments
Post a Comment