Urdu Scholars Honoured by Uttar Pradesh Cheif Minister
उर्दू स्काॅलर का सम्मान
उर्दू स्काॅलर को सम्मानित करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि जब जब समाजवादी पार्टी की हुकूमत प्रदेश में आई है तब तब हिंदी और उर्दू का मान सम्मान बड़ा है। आज अपने सरकारी आवास पर अखिलेष यादव और आजम खां ने उर्दू के टाॅपर्स को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में उर्दू अकादमी के चेयरमैन नवाज देवबंदी, कैबिनेट मिनिस्टर राजेन्द्र चैधरी, अल्पसंख्या मंत्री आजम खां, हिंदी संस्थान के मुखिया उदय प्रताप और सीएम अखिलेश यादव मौजूद थे
एक ओर जहां उर्दू स्काॅलर्स का मान सम्मान बड़ा तो दूसरी ओर राजनीतिक वार भी हुआ। आजम खां ने मंच से कहा कि अब घृणा का महौल बंद होना चाहिए। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश में देश की इज्जत दांव पर लगा रहे हैं। वह यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि आखिर हमे कबतक धार्मिक भेदभाव का सामाना करना पड़ेगा।
सीएम अखिलेश यादव ने सम्मानित हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र आगे बड़े और जीवन में कामयाब हो। अखिलेश यादव ने सवाल पूछा कि जब तथाकथित बदायूं कांड जब यूएन में उठाया जा सकता है तो फिर दादरी कांड क्यों नहीं?
Comments
Post a Comment