Maya Attacked to Central & State Government


केन्द्र और राज्य सरकार पर मायावती का हमला.....दोनो दलित विरोधी सरकार है...

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज लखनऊ मे प्रेसवार्ता की। मायावती ने आज अपने विरोधियांे पर जमकर प्रहार किया। उत्तर प्रदेश के दादरी जिले की घटना और हरियाणा में दलित परिवार को जिंदा जलाने की घटना को मायावती ने दोनो सरकारों की नाकामी बताया।  

मायावती ने कहा कि इस समय पूरे देष मे पिछड़ी जातियों और दलितो पर घोर अत्याचार हो रहे है। केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी पार्टियां केवल राजनीति कर वोट बटोरने में जुटी हैं। हरियाणा में जिस तरह एक दलित के परिवार पर हमला कर दो मासूम बच्चो को जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी गयी वह बेहद निंदनीय घटना है। मायावती ने कहा कि हरियाणा मे बीजेपी की सरकार है और वहां की कानून व्यवस्था इतनी लचर है कि जिस समय दलित परिवार को मारा जा रहा था उस समय पुलिस वही थी लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गयी।
 केन्द्रीय मंत्री वी.के सिंह द्धारा दिये गये बयान जिसमंे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचाव में कहा था कि अगर कुत्ता भी मर जाता है तो नरेन्द्र मोदी को दोषी ठहराया जाता है, इस पर मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तुरन्त ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र मे डा. अम्बेडकर का संग्रहालय बना रहे है और डा. अम्बेडकर के प्रति प्रेम दिखा रहे है ये अच्छी बात है अगर वह वाकई डा. अम्बेडकर के दिखाये रास्ते पर चलते है तो उनको दलितो पर हो रहे अत्याचार को रोके।
 
दादरी वाली घटना पर मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा सरकार मुस्लिम वोटो के लिए केवल खानापूर्ति करती है और मुआवजा देकर सिर्फ वाहवाही बटोरती है। दादरी वाली घटना मे अभी तक किसी की गिरफतारी नही हुई है। वही कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी दलितो के घर जा-जाकर सिर्फ घडियाली आंसू बहाते है।
चुनाव आते ही सभी राजनैतिक पार्टी को दलितो की याद आने लगती है उससे पहले किसी को भी दलितो की याद नही आती है । बिहार का चुनाव चल रहा है इसलिए हरियाणा वाली घटना पर सभी दलितो के घर जा रहे है। वही मायावती ने आरएसएस पर निषाना साधते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी आरएसएस के इषारे पर सरकार चला रहे है ।

Comments

loading...