Lucknow Festival 2015 is coming up..........


लखनऊ महोत्सव की तैयारियां शुरू 

साल के आखिरी महीनों में लखनऊ की रंगत बढ़ाने वाला लखनऊ महोत्सव अबकी बार बहुत ही ख़ास होगा जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। लखनऊ महोत्सव 2015 की तैयारियों को लेकर आज पांच सितारा होटल में लखनऊ महोत्सव कमेटी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कमेटी में शामिल लखनऊ के डीएम राजशेखर, एसएसपी राजेश पाण्डेय और कमिशनर महेश कुमार गुप्ता ने 25 नवम्बर से शुरू होने वाले महोत्सव की व्यवस्था के विषय में जानकारी दी। इस बार महोत्सव में स्टाल की संख्या बढ़ाई जायेगी, फ्री वाईफाई भी उपलध कराई जायेगी और साथ ही पिछली बार से ज़्यादा इस बार बोलीवुड सितारों की इंट्री भी होगी।   

Comments

loading...