पुलिस स्मृति दिवस


पुलिस स्मृति दिवस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में आज पुलिस स्म्रति दिवस 2015 का आयोजन किया गया इस अवसर पर समाज और राष्ट्र की रक्षा करते हुए आपने प्राणों को न्योछावर करने वाले 434 पुलिस कर्मियो को श्रधांजलि दी गई। जिसमे से 108 पोलिस कर्मी यूपी के थे जिन्हें सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके परिजनों का सम्मान किया। साथ ही  आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाकर  10 लाख से 20 लाख करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मुख्य सचिव आलोक रंजन ,प्रमुख्य सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह मंत्री राजेन्द्र चौधरी सहित पुलिस के आला धिकारी भी मौजूद रहे | 

पुलिस स्म्रति दिवस के 56वी वर्ष गांठ पर आज जहाँ एक तरफ सूबे की मुखिया अखिलेश यादव ने अपने प्राणों को कुरबआन करने वाले सहीदो के  परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की वहीं दूसरी तरफ उ के जज्बे को सलाम करते हुए सहीदो के साथ समाजवादी सरकार का होना बातया है साथ ही यूपी के 108 सहीदो के परिजनों को आर्थिक मदद की राशि को बढ़ा कर 20 लाख रुपये करने की घोषणा की|अखिलेश ने कहा की सर्कार पुलिस को और भी हाईटेक करने के लिए हर इंजामात कर रहा है और प्रदेश की पुलिस के लिए वर्ष 2015 में 25 जिलो में2000 पुलिस आवास जीस्की  की लागत 8 सौ 11१ है उससे आवास बनाये जा रहे है साथ ही 60 हजार पुलिस कु नई भरतिया भी की जा रही है और एसटीएफ और एटीएस के पुलिस कर्मियो का वेतन भत्ते में भी बढ़ाया गया है |

वही डीजीपी जग मोहन यादव ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ये पुलिस स्म्रति दिवस का आयोजन किया गया है और इस सम्मान दिवस में वीर सहीदो के परिजनों को नौकरी के साथ आर्थिक सहायता दी जाती है और इस दिन हम लोग उनके परिजनों का सम्मान भी करते है जहाँ एक तरफ यूपी में वर्ष २०१५ में सहीदो की संख्या १०८ हुयी है उससे पुलिस की कार्यकुशलता का पता चलता है और हम आज के दिन उन सहीदो को याद कर उनको स्रधांजलि भी देते है। वहीं पुलिस स्मृति दिवस में शिरकत करने पहुंची बुलान्दशहर के एक परिवार ने बताया की उनके पति ड्यूटी के दौरान सहीद हो गए थे और पांच महीने हो गए है उन्हें सरकार पर भरोषा है की उनके बेटे को नौकरी मिलेगी और सहायता राशि बढ़ाये जाने से उन्हें ख़ुशी भी है। 

Comments

loading...