Ban Beef Export From India - बाबारी के बाद दादरी - आज़म खान
बाबारी के बाद दादरी - आज़म खान
यूपी सरकार के गद्दावर मंत्री और डिप्टी सीएम आजम खां ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी बाबरी के बाद दादरी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि मीडिया के चौकन्ना रहने के चलते एक बड़ा हादासा टल गया है। दादरी कांड की आड़ में आरएएसएस ने बड़ी तादात में मुस्लमानों को मारने की साजिश रची थी जिसे मीडिया ने नाकाम कर दिया। आजम ने एक चिटठी यूएन को लिखी है जिसमें कहा गया है कि भारत में मुस्लमानों के उपर जुल्म् हो रहे हैं।
क्या संविधान में भरोसा नहीं आजम को
बाबारी मस्जिद की शहादत हुई और केन्द्रीय सुरक्षा बल मुह ताकते रह गये। बाबारी के बाद दादरी का चयन इसलिए हुआ है कि वह दिल्ली से करीब है और केन्द्र में बीजेपी की सरकार है । आजम यही नही रूके उन्होंने यह भी कह डाला कि यह वही क्षेत्र है जहां ग्रह मंत्री के बेटे सक्रिय है और यह उनका राजनीतिक क्षेत्र है।
हिंदू राष्ट्र पर आज़म का सवाल
अगर हिंदू राष्ट्र बनता है तो मुस्लिमों की भूमिका क्या होगी? मुस्लिम अगर किसी धार्मिक देश में रहना चाहते थे वह 1947 में पाकिस्तान चले जाते लेकिन वह बापू की आवाज पर रूके मुस्लमान सेक्यूलर मुल्क में रहना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि हिुंदू राष्ट्र बनने के बाद मुस्लमान कैसे रहेंगे कहा रहेंगे यह भी आरएएसएस और बीजेपी बताए
बिहार चुनाव से जोड़ा
पूरे मौजूदा सूरते हाल को आजम खां ने बिहार चुनाव से जोड़ दिया। उनका कहना है कि बिहार में चुनाव विकास के नाम पर नहीं बल्कि जातिवाद के नाम पर लड़ा जा रहा है। आज माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बीजेपी को दोगले चरित्र वाली पार्टी बताया। उनका कहना है कि जब विदेश मंत्री यूएन में भाषण देते हैं तो उससे प्यार टपकता है और एक तरफ देश में मुस्लमानों के खून को सड़कों पर बहाने की साजिश की जा रही है।
यूएन को लिखी चिटठी
आजम खां ने भारत में मुस्लमानों पर हो रहे जुल्म के विरोध में युनाइटेड नेशन को चिटठी लिखी है । उन्होंने चिटठी में लिखा है कि कि हिंदोस्तान में मुस्लमानों के साथ वहशी सलूक हो रहा है। उनके साथ जो भाषा इस्तेमाल की जा रही है वह सभ्य समाज तो दूर असभ्य समाज में भी नहीं इस्तेमाल होती।
बंद हो बीफ का एक्सपोर्ट
आजम खां ने कहा कि केन्द्रीय सरकार को बीफ का एक्सपोर्ट बैन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितने भी स्लाॅटर हाउस है उसमें 90 फीसदी स्लाटर हाऊस के मालिक हिंदू है। ऐसी ही एक अलकबीर नाम की कंपनी जैन भाई की है। ऐसे में मुस्लमानों पर बीफ एक्सपोर्ट करने का गलत आरोप लगाया जा रहा है। बीफ खाने की सजा सिर्फ उसे मिले जिसके पेट में बीफ पाया जाए। सिर्फ शक की बुनियाद पर किसी को मार डालना कहां का इंसाफ है।
Comments
Post a Comment