गवर्नर के साथ पहुंचे सी एम् ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


बहराइच--प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक के साथ आज जिले में  कुष्ठ निवारण कार्यक्रम में शामिल होने आये सी एम् अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की हम लखनऊ से बहराइच तक फोर लेन सड़क बनाना चाहते थे लेकिन सड़क उनकी थी और उनका पैसा था इसीलिए नही बना सके राजभवन के साथ तल्खी के सवाल पर उन्होंने कहा की हम लगातार संबंध सुधरे इसके लिए प्रयास कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे हलाकि जब गाड़ी में बैठकर जा रहे राज्य पाल से पूछा गया की क्या आपके और सरकार के बीच  तल्खी ख़त्म हो गयी और आप फ़ाइलें नही रोकेंगे तो उन्होंने हाथ हिलाते हुए कहा की इस बारे अभी मै कुछ नही कह सकता इस बात से ये तो साफ़ जाहिर हो गया की भले ही मुख्यमंत्री राजभवन से सम्बंध बेहतर होने की बात कह रहे हो लेकिन राज्यपाल की बांतो से ऐसा नही लगता की तल्खी खत्म हो गयी है|
जिले के डायमंड हाल में रास्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम में आज राज्यपाल राम नाईक के साथ पहुंचे सी एम् अखिलेश यादव ने कुष्ठ रोगियो को मिलने वाले भत्ते को तीन सौ रूपये से बढ़ाकर 2500 रूपये कर दिया कार्यक्रम के बाद पत्रकारो से बात करते हुए कहा की हम लखनऊ से बहराइच तक फोर लेन सड़क बनाना चाहते थे लेकिन सड़क उनकी थी और पैसा उन्हें देना था तो हम नही बना सके उन्होंने कहा की वो स्मार्ट सिटी बनाना चाहते है वो क्या स्मार्ट बनाना चाहते है ये हमे नही पता हलाकि आज  भले ही सी एम् व राज्यपाल एक साथ आये हो लेकिन राजभवन व  विधान भवन की तल्खी आज भी बरकरार है क्योंकि जहाँ एक तरफ सी एम् ने राज्यपाल से बेहतर सम्बंध होने की बात कही वही दूसरी और जब राज्यपाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने गाड़ी से हाथ को न  की तरह हिलाते हुए कहा की अभी वो इस बारे में कुछ भी नही कह सकते साथ ही महामहिम राज्यपाल राम नाईक ने कहा  संसद ठीक से नही चलती  है| 

Reporter - Mohd. Amir

Comments

loading...