किसान जनसंपक करने पहुंचे नकली विधायक की किसने खोली पोल





मुंबई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में किसान जनसंपर्क करने पहुंचे नकली शिवसेना विधायक की जब पोल खुली तो पूरे राज्य में विवाद पैदा हो गया. दरअसल, शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर पीपरी के विधायक गौतम चाबुकस्वार को औरंगाबाद किसान जनसंपर्क करने जाना था. लेकिन वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी प्रमुख को अपने ही विधायक की कोई खबर नहीं थी. शनिवार को चाबुकस्वार महाराष्ट्र में मौजूद ही नहीं थे.


खबर के मुताबिक शिवसेना विधायक चाबुकस्वार शनिवार को हिमाचल में थे. उनकी जगह औरंगाबाद किसानों से जनसंपर्क करने और समस्याओं को सुनने एक नकली विधायक पहुंच गए. बताया जा रहा है चाबुकस्वार ने ही अपनी गैर मौजूदगी में अपने सहयोगी को नकली विधायक बना कर भेजा था. कांग्रेस ने इस नकली विधायक की पोल खोल दी. जिसके बाद से विवाद पैदा हो गया. विरोधी पार्टी समेत बीजेपी ने इस घटना के बाद शिवसेना को जमकर घेरा. बीजेपी नेताओं ने इसे किसानों के साथ किया गया भद्दा मजाक बताया है. वहीं, पार्टी की बड़े पैमाने पर लापरवाही उजागर होना सबके सामने है.


Subscribe Channel >> Media Today News



< Watch Video >





Comments

loading...