जब ईसी को ईवीएम पर है भरोसा तो हमारी चुनौती से क्यों भाग रहा




नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली विधानसभा के अंदर ईवीएम टाइप मशीन को लाइव हैक कर दिखाने वाले आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग से पूछा है कि आखिर हमारी चुनौती से आयोग क्यों भाग रहा है? गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने ईवीएम टेंपरिंग कर दिखाने की सभी पार्टियों को खुली चुनौती दी थी. जिसके बाद दिल्ली विधानसभा में सौरभ भारद्वाज ने टेंपरिंग कर के दिखाया. हालाँकि, चुनाव आयोग की तरफ से दलील दी गई कि जिस मशीन को टेम्पर किया गया है वो वास्तव में ईवीएम मशीन नहीं है. ईवीएम मशीन कई तरह से सुरक्षित होती है जिसे टेम्पर नहीं किया जा सकता. आज सौरभ ने प्रेस कांफ्रेन्स कर ईसी और ईवीएम पर कई सवाल उठाए साथ ही ईवीएम टेंपरिंग के तरीके बताए. उन्होंने दावा किया है कि पिछले चुनावों में इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीनों को यदि चुनाव आयोग उन्हें उपलब्ध करा दे तो उसमें की गई छेड़छाड़ का खुलासा वो कर सकते हैं. देखिए वीडियो 


Watch Video





Comments

loading...