मोदी सरकार में दलितों का हो रहा है शोषण – मायावती
बसपा सुप्रीमो ने केन्द्र सरकार पर फिर किया हमला,
2- मोदी सरकार में दलितों
का हो रहा है शोषण – मायावती
अपने पुराने चिरपरिचित अंदाज में बोलते हुए मायावती ने आज फिर एक बार
पीम मोदी के ऊपर हमला बोला| बसपा मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बसपा
सुप्रीमो ने एनडीए सरकार पर दलितों का शोषण करने का आरोप लगाया| मायावती ने कहा कि
आरएसएस की मानसिकता और कट्टरवादी सोच वाले लोग संविधान की समीक्षा के आढ़ में
दलितों के कानूनी अधिकारों को ख़त्म करने की कोशिश करने में लगे है| मायावती ने
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बयान पर विरोध जताते हुए उनको भी आरक्षण विरोधी
बताया|
बसपा प्रमुख मायावती ने आज एक बार फिर भाजपा, सपा और कांग्रेस के ऊपर
हमलावर होते हुए सभी दलों को दलित विरोधी बताया| रोहित वेमुला की आत्महत्या पर
प्रधानमंत्री की भावुकता को घडियाली आंसू बताते हुए मायवती ने कहा कि पीम दलित वोट
अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रहे है जबकि बीजेपी ने दलितों के शोषण के नाम
पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है| अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया
इस्लामिया यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक का दर्जा ख़त्म करने पर बोलते हुए मायावती ने
इस निर्णय को राजनीति से प्रेरित बताया साथ ही इस निर्णय को अल्पसंख्यको को यतीम
करने के बराबर बताया|
Comments
Post a Comment