Crane Down on Bribe & Groom...


अक्सर शादी और विवाह समारोहों में दिखावा और एक दूसरे से ज्यादा पैसे की झूठी शान दिखाने के चक्कर में हम लोग अंधे होते जा रहे हैं। अभी हाल में गुजरात में एक विवाह समारोह में स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन को लाने के लिये कांच का हीरे के आकार का केप्सूल बना कर क्रेन से स्टेज पर लाते समय क्रेन का सन्तुलन बिगड़ गया और कांच के केप्सूल सहित क्रेन का हिस्सा जमीन पर आ गिरा । नतीजा यह हुआ कि दूल्हा और दुल्हन की उसी स्थान पर मृत्यु हो गई।

Comments

loading...