UP CM Akhilesh Yadav Distributed Smart Phones to "Asha Bahu" for Better Health
यूपी सरकार अब मोबाइल से लोगों की सेहत सुधारेगी। सिफ्सा और दूसरे कई संस्थाओं ने मिलकर एक ऐसे मोबाइल एप को तैयार किया है जो आशा बहुओं और एनम को उनके कार्यमें सहयोग करेगा। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास स्थान से 27.5 करोड़ रूपए की लागत से तैयार इस योजना के तहत आशा बहुओं और एनम को स्मार्ट फोन और टैब बांटे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार भले ही कुछ स्मार्ट सिटी तैयार कर रही हो लेकिन यूपी सरकार ने स्मार्ट हेल्थ सिस्टम को तैयार करके दिखा दिया है।
एम सेहत नाम से शुरू इस योजना के तहत यूपी के पाच शहरों को चुना गया है। इनमें बरेली, कन्नौज, मिर्जापुर, सीतापुर और फैजाबाद है। पूरी योजना में 10,200 आशाबहुओं को स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे। इन स्मार्ट फोन की मदद से आशा बहुएं गांवों में रहने वाली लोगों की सेहत पर नजर रखेगी
हेलथ मिनिस्टर अहमद हसन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना उन्ही के द्वारा दी गयी सलाह का परिणाम है। उन्होंने सीएम को भरोसा दिलाया कि पूर्व सरकार के सभी दागी डाक्टर या तो जेल भेज दिये गये है या फिर उनहें बर्खास्त किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि आने वाले डेढ वर्षो में और ज्यादा मेहनत से काम कर लोगों की सेवा की जाएगी।
Comments
Post a Comment